जहानाबाद, अक्टूबर 1 -- अरवल‌, निज संवाददाता। महा अष्टमी के दिन सुबह से ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में मां दुर्गा के पूजा अर्चना के लिए सभी पूजा पंडाल एवं मंदिरों में भीड़ उमड़ी रही। महिला पुरुष ने पंडाल बने सुंदर एवं आकर्षक मां दुर्गा के प्रतिमा घूम-घूम कर दर्शन करने को उत्सुक दिखे। शहर के महावीर चौक, वासिलपुर, काली स्थान, उमैदाबाद, बैदराबाद ,पुरानी अरवल, प्रसादी इंग्लिश, भदासी, महपुरबारा, रोहाई सहित सभी पूजा पंडाल में मां दुर्गा के दर्शन के लिए महिला पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। वहीं बच्चे भी विभिन्न पूजा पंडाल में घूम-घूम कर मां दुर्गा के दर्शन किए। पूजा पंडाल एवं बाजारों में भीड़ को देखते हुए पूजा कमेटी के द्वारा पूजा पंडाल के अगल-बगल अपने स्तर से वॉलेंटियर की तैनाती की गई है ताकि भीड़ भाड़ में कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना ...