औरंगाबाद, सितम्बर 29 -- सप्तमी के दिन गोह प्रखंड के सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा का पट खोला गया। प्रतिमाओं के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। गोह प्रखंड में इस वर्ष कुल 46 स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। प्रखंड मुख्यालय के अंदर बाजार, गोह गोला, बस स्टैंड के पास, देवहराज जमुआइन, फाग, मलहद, डिहूरी, उपहारा, देवकुंड, महद्दीपुर, बाजार बर्मा, दादर, कुंडवां, चापुक, हमीदनगर, हथियारा, डंडवां समेत कई गांवों में प्रतिमाएं विराजमान हैं। दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। जगह-जगह भक्ति गीत और जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। दशहरा को लेकर गोह, देवकुंड, उपहारा और बंदेया थाना पुलिस ने गश्त तेज कर दी है। वहीं, महत्वपूर्ण स्थलों पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है ताकि पर्व शांतिपूर्ण ढंग से ...