मोतिहारी, अक्टूबर 1 -- पताही। पताही प्रखंड क्षेत्र के पताही, बखरी, बेला बैजू, नारायणपुर, जिहुली, देवापुर सहित विभिन्न गावों में स्थापित मां दुर्गा के दर्शन व पूजन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड रही है। सभी गांव के मंदिरों पर भी देवता पूजन व मां के पिंडी की पूजा की गई। जिसके कारण समस्त प्रखंड क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है। सभी पूजा पंडाल व मंदिर परिसर मां के जयघोष से गूंजता रहा है। सभी श्रद्धालु भक्तो ने मां से क्षेत्र में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। वहीं पंडाल में पहुंची महिलाएं भक्ति गीत गाकर क्षेत्र का माहौल और भक्तिमय बना रही है, जिससे क्षेत्र का माहौल पूरी तरह भक्तिमय बना हुआ है । शाम में मां की भव्य आरती हुई। हर ओर मां के जयकारे की ध्वनि सुनाई पड़ रही थी। पूजा समिति सदस्य श्रद्धालुओं से कतार बद्ध होकर दर्शन करने का आग्रह करते न...