लातेहार, सितम्बर 30 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में महाष्टमी पर रेलवे स्पोर्ट्स क्लब, बाजार दुर्गा मंडप, पंचमुखी मंदिर, आदिशक्ति महावीर मंदिर और गढ़वाटांड़ श्रीदुर्गा पूजा पंडाल में मां दुर्गा के दर्शन और मत्था टेकने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इससे पहले पंडालों में मां दुर्गा के आठवां स्वरूप महागौरी की विधि विधान से पूजा की गई। दुर्गा पाठ और मां दुर्गा के जयघोष से पूरा बरवाडीह भक्तिमय हो गया है। महाआरती में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। सुबह से ही श्रद्धालुओं का पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा और दर्शन के लिए रेला लगा रहा। भक्तों से पूजा पंडाल खचाखच भरा रहा। सबसे ज्यादा महिला श्रद्धालुओं की भीड़ मां दुर्गा के पंडाल में मत्था टेकने के लिए देखते बन रहा था। पूजा पंडालों में मां दुर्गा का दर्शन करने के लिए रात में इतनी भीड़ श्र...