कोडरमा, अक्टूबर 5 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के परसाबाद में शनिवार की रात माता दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन श्रद्धा, उल्लास और भक्तिभाव के माहौल में किया गया। मां के जयघोष से पूरा इलाका गूंज उठा। सैकड़ों श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों और डीजे की थाप पर नाचते-गाते "जय माता दी" और "जय दुर्गे" के जयकारे लगाते हुए विसर्जन जुलूस में शामिल हुए। विसर्जन जुलूस परसाबाद बस्ती, लपशियाडीह और परसाबाद बाजार होते हुए रेलवे स्टेशन के समीप स्थित तालाब तक पहुंचा, जहां मंत्रोच्चारण और विधिवत पूजा-अर्चना के बीच प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इससे पूर्व परसाबाद सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से भव्य भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं महिलाओं ने पारंपरिक सिंदूर खेल की रस्म निभाते हुए एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर मां दुर्गा से अख...