बेगुसराय, सितम्बर 30 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान टीम। शहर मंगलवार को पूरी तरह भक्ति और उल्लास में डूबा रहा। मां दुर्गा की जागरण के साथ मंदिरों का पट खुलते ही सुबह से ही श्रद्धालु महिलाओं की भीड़ खोईचा भरने के लिए उमड़ पड़ी। हाथों में पूजा की थाली और सिर पर श्रद्धा का भाव लिए महिलाएं एक-दूसरे के संग पारंपरिक रीति से पूजा-अर्चना करती दिखीं। दिन चढ़ने के साथ ही मंदिरों और पंडालों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।शाम ढलते ही पूरे शहर का माहौल और भी जीवंत हो उठा। परिवार के साथ दर्शन करने निकले लोगों की भीड़ हर सड़क, हर गली और हर चौक पर दिखने लगी। जगह-जगह जयकारे गूंजे और माता की आरती में शामिल होकर श्रद्धालु भावविभोर होते रहे। पूरे दिन शहर का बाजार भी रौनक से भर उठा। मेले में चाट, गोलगप्पे और मिठाइयों की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही। बच्चे खिल...