दुमका, सितम्बर 30 -- दुमका। मां दुर्गा के आराधना के क्रम में महाअष्टमी को आठवों स्वरूप महागौरी का आह्वान कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। मां के इस स्वरूप के दर्शन-पूजन के लिए मंगलवार को सुबह से ही दुर्गा मंदिरों एवं पूजा पंडालों में पुरूष एवं महिला श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मान्यता है कि महागौरी की अराधना कल्याणकारी हैं। इनकी अराधना से भक्तों के कष्टों से मुक्ति मिलती हैं और उन्हें मनोवंछित फलों की प्राप्ति होती हैं। महाअष्टमी मां दुर्गा की अराधना का महत्वपूर्ण दिन होता हैं। महाअष्टमी पर श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर मां दुर्गा की अराधना की, जो भक्त नवरात्र के नौ दिन व्रत नही रखते हैं, वे भी महाअष्टमी के अवसर पर व्रत रखते हैं। महाअष्टमी पर मां दुर्गा को डलिया चढ़ाने की परंपरा हैं। दुार्गस्थान, धर्मस्थान, सिंहवाहिणी मंदिर रसिकपुर सहित अन्य पू...