सोनभद्र, सितम्बर 29 -- अनपरा,संवाददाता। हिंडालको रेनुसागर आवासीय परिसर के पैराडाइज प्रेक्षागृह प्रांगण में फोनिक्स क्लब द्वारा दुर्गापूजा पर ओपन डांडिया नाइट का आयोजन किया गया जिसमें में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में शामिल हो भरपूर उत्साह दिखाया। उल्लास, उमंग और रंग-बिरंगी पारंपरिक वेशभूषा की छटा देखते ही बन रही थी।इसके पूर्व यूनिट हेड आर पी सिंह व दिशिता महिला मंडल की इंदु सिंह ने पारंपरिक विधि विधान से माँ दुर्गा ,कार्तिकेय,गणेश,लक्ष्मी एवं सरस्वती माँ की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर समित मण्डल,गोपाल मुखर्जी मौजूद रहे। संगीतमय डांडिया रास से शुरूआत हुई, जहाँ बच्चों ,युवाओं ,महिलाओं,इंजीनियर ,से लेकर प्रबन्धक वर्ग तक ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। आकर्षक लाइटिंग, संगीत, पारंपरिक गुजराती लोकगीतों और डीजे की धुनों ने पू...