रुडकी, अक्टूबर 2 -- लक्सर कस्बे में पिछले नौ दिनों से चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव का समापन विधि-विधान और धार्मिक परंपराओं के साथ किया गया। गुरुवार सुबह श्रद्धालुओं ने माता दुर्गा की प्रतिमा के साथ पूरे नगर में शोभायात्रा निकाली और गंगा तट पर प्रतिमा का विसर्जन किया गया। लक्सर की सोसायटी रोड स्थित श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नौ दिवसीय दुर्गा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार प्रतिदिन मां शक्ति के विभिन्न स्वरूपों की पूजा-अर्चना की गई। बुधवार को महोत्सव के अंतिम दिन माता के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की आराधना की गई, जिसके साथ महोत्सव का समापन हुआ। गुरुवार को सुबह श्रद्धालु दुर्गा प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकाल कर नगर भ्रमण पर निकले। पंडाल से प्रारंभ होकर गन्ना समिति रोड, केशवनगर,...