इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- इटावा, संवाददाता। नगर में दरवाजे के पास बने हनुमान मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा हवन पूजन के साथ की गई। मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मां की मूर्ति को पूरे नगर में भ्रमण कराया गया। इसके बाद सभी धार्मिक रीति रिवाज के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। मां दुर्गा की मूर्ति के नगर भ्रमण के दौरान बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और जय माता दी के जयकारे भी लगाए । भ्रमण के बाद मां दुर्गा की मूर्ति विधिविधान से पूजन कर मंदिर में स्थापित की गई। इस दौरान इंद्र कुमार राना पप्पू ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा का कार्य पूर्ण हो गया। माता शेरावाली व शिव परिवार के प्राण प्रतिष्ठा का कार्य पूरा हो गया। इसमें अभिषेक गोयल, देवेश मिश्रा, सर्विस मिश्रा, वीरेंद्र राना, पीयूष राना, दिल...