रामगढ़, सितम्बर 30 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल के हर कोने में मंगलवार को महानवमी के अवसर पर मां दुर्गा की भक्ति चरम पर नजर आई। भुरकुंडा सहित आसपास के कोलियरी क्षेत्र और भदानीनगर के ग्रामीण इलाकों में दुर्गा पूजा की छटा देखते ही बन रही है। पंडालों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने पारंपरिक विधि-विधान से मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना कर शक्ति उपासना की। भुरकुंडा रिक्रिएशन क्लब, जवाहरनगर स्थित ज्योति क्लब, पटेलनगर करमाली टोला, बोनर धौड़ा, बिरसा चौक, नागेश्वर मैदान, पटेलनगर, ग्लास फैक्ट्री, लपंगा कॉलोनी, सीसीएल सौंदा, सौंदा डी, सेंट्रल सौंदा, सौंदा बस्ती, रिवर साईड गांधी पार्क, शास्त्री पार्क, नेहरू पार्क और दत्तो जैसे तमाम क्षेत्रों में मंगलवार को महानवमी की पूजा धूमधाम से मनाई गई। हर पंडाल में मां दुर्गा की भ...