मऊ, अप्रैल 11 -- मधुबन। नगर पंचायत के उफरौली में स्थित मंदिर में मां दुर्गा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 10 से 14 अप्रैल तक आयोजित की गई है। पांच दिवसीय आयोजित पूजन कार्यक्रम के पहले दिन श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाला। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के जयकारे से पूरा वातावरण दुर्गा मय हो गया था। उफरौली स्थित मंदिर में मां दुर्गा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा में पीत वस्त्रधारी श्रद्धालु महिलाओं और युवतियों ने सिर पर कलश उठाया। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। कलश यात्रा उफरौली और आस-पास के गांवों में भ्रमण करते हुए पुन: मंदिर परिसर में आकर सम्पन्न हो गई। यहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश की स्थापना कराई गई। साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के लिए विद्वतजनों ...