लातेहार, जनवरी 19 -- मनिका, प्रतिनिधि। मनिका देवी मंडप में अष्टभुजी मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष एवं युवाओं ने भाग लिया। ढोल-नगाड़ों, जयकारों और भक्ति गीतों के बीच श्रद्धालु कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ते नजर आए। नवयुवक संघ मनिका द्वारा इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान अखिलेश पाठक के द्वारा हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न कराया जाएगा। कार्यक्रम को भक्तिमय बनाने के लिए अयोध्या निवासी प्रवचन व्यास पंडित समीक्षा पांडे को आमंत्रित किया गया है, जो श्रद्धालुओं को प्रवचन के माध्यम से धर्म और भक्ति का संदेश देंगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, प्रखंड प्रम...