जामताड़ा, अक्टूबर 3 -- जामताड़ा। विजयादशमी के साथ ही नौ दिनों से चल रहे नवरात्र का समापन मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के साथ हो गया। भक्तों ने अगले वर्ष माता के आगमन की मनोकामना कर नम आंखों से गुरुवार को मां दुर्गा को विदाई दी। साथ ही अपने, अपने परिजनों व समाज के लिए सुख-समृद्धि और मंगल कामना का आशीर्वाद मांगा। शारदीय नवरात्र के नौ दिनों के अनुष्ठान के बाद रविवार को जब माता की विदाई की बेला आई तो मां से दूर होने का गम कमोबेश हर भक्तों की अश्रुपूरित आंखों में स्पष्ट दिख रही थीं। वहीं विजयादशमी उत्सव को लेकर शहर मां की अंतिम विदाई के दौरान उमड़ पड़ा। अश्रुपूरित भक्तों की आंखें अंतिम विदाई के दौरान माता से सुख-समृद्धि और निरोग रहने की कामना कर रही थी। प्रतिमाओं को शहर के विभिन्न मार्गो से घुमाया गया। इस दौरान महिला श्रद्धालु जगह-जगह आरती की ...