विदिशा, सितम्बर 22 -- मध्य प्रदेश में नवरात्रि के पहले दिन ही बवाल हो गया। स्थापना के लिए ले जाई जा रही मां दुर्गा की प्रतिमा पर पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह घटना तब घटी जब प्रतिमा को लेकर लोग मुस्लिम मोहल्ले से गुजर रहे थे। पथराव से प्रतिमा हल्की सी खंडित भी हो गई। मध्य प्रदेश के विदिशा में नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापना के लिए ले जाते समय बजरिया स्थित खाई रोड पर पत्थर फेंकने की घटना सामने आई है। मुस्लिम मोहल्ला से गुजरने के दौरान कुछ युवकों द्वारा प्रतिमा पर पत्थर फेंकने के बाद विवाद हो गया। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों और उनके परिवार से पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में विदिशा के सीएसपी अतुल सिंह ने बताय...