जमुई, अक्टूबर 4 -- जमुई, नगर प्रतिनिधि शक्ति की देवी दुर्गा मां के दर्शन के लिए नवमी व दशमी को शहर व प्रखंड मुख्यालयों की सड़कों पर भक्तों का सैलाब उमड़ता रहा। हालांकि दोनों दिन बारिश ने भक्तों को काफी परेशान किया। मेले में लगी दुकानों पर बारिश के कारण भीड़ नहीं रही हर तरफ मां की जय जयकार होती रही। पूरा जिला दुर्गामय बना रहा। यह कहना गलत नहीं होगा कि दो दिनों तक दशहरा मेला को लेकर सड़कों पर भीड़ का कब्जा रहा। खासकर जिला मुख्यालय की सड़कों के अलावा संकरी सड़कें भी मां भक्तों से अटी-पटी रहीं। दशमी के दिन शाम से लेकर पूरी रात भीड़ उमड़ी। पूजा पंडालों के पास महाजाम का नजारा था। भीड़ इतनी कि शहर के हृदय स्थल कचहरी चौक से महाराजगंज चौक की महज आधा किलोमीटर की दूर तय करने में आधा घंटे लग जा रहे थे। जो लोग बाइक से मां के दर्शन को निकले थे उन्हें तो खासी फजी...