छपरा, जून 2 -- दिघवारा, निसं। प्रखंड के झौवां ढाला सैदपुर गांव में महारानी स्थान पर नवनिर्मित दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार की सुबह श्रद्धालुओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा में 251 से ज्यादा कन्याएं व महिलाएं शामिल रहीं। कलश यात्रा के लिए सुबह से ही महिलाएं व कन्याएं मंदिर पहुंच गई थी। कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से हाथी घोड़ा व बैण्ड बाजे के साथ डीजे के धून पर निकाली गई। महिला, पुरुष व युवा संग बच्चे कलश लेकर जलभरी में शामिल हुए। कलश शोभायात्रा में मां दुर्गा, शेर, गणेश व कार्तिक भगवान की झांकी आकर्षण का केन्द्र था।कलश यात्रा मुख्य रूप से गोरांईपुर ढाला होते हुए गंगा नदी घाट पर पहुंची। जहां आचार्य सत्येन्द्र मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सभी कलश में जल भरा गया। इसके बाद ढ...