गिरडीह, जून 5 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड क्षेत्र के ग्राम किरतनियाडीह में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा नवनिर्मित दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना व प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को ढोल नगाड़े, डीजे एवं बैंड बाजे के साथ 51 कुंवारी कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया। इस कलश यात्रा में सैकड़ों भक्त शामिल हुए वहीं भक्तों ने जमकर जय माता दी के नारे लगाए। गांव का भ्रमण करते हुए कलश यात्रा कर उसरी नदी घाट पहुंची और विधि विधान से पूजन कर कलश में जल भर के मंदिर परिसर पहुंची। जहां पुजारी ने विधिवत कलशों में जल भरकर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उसे मंदिर परिसर में स्थापित किया। इस दौरान तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाना है और 2 दिनों के बाद दुर्गा मां की प्र...