भदोही, सितम्बर 8 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। शारदीय नवरात्र की तैयारी हर तरफ तेज हो गई है। मां दुर्गा पूजनोत्सव समितियों द्वारा आकर्षक पंडाल बनाने के साथ ही अन्य तैयारियां तेज होने लगी हैं। आदि शक्ति मां दुर्गा की प्रतिमाओं को कारीगर अंतिम स्वरूप देने में लगे हैं। ज्ञानपुर के पास स्थित पटेल नगर, भदोही, चौरी, गोपीगंज मसेत विभिन्न स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं आकर्षक ढंग से बनाए जा रहे हैं। पूजनोत्सव समितियों द्वारा प्रतिमाओं का आर्डर भी दिया जा चुका है। जिस स्तर से बुकिंग हो रही है, उसी के अनुसार कारीगर प्रतिमाओं को बना रहे हैं। प्रतिमा बना रहे कारीगर मिलन पाल ने बताया कि छह माह पूर्व से ही मूर्तियां बनाने की तैयारी शुरू हो जाती है। बाहर से आए कारीगर मिट्टी, पुआल, लकड़ी समेत अन्य सामग्री को एकत्रित कर लेते हैं। ऐसे में चार माह से प्रतिमाओं...