कोडरमा, अक्टूबर 4 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान टीम। जिले में नवरात्र के समापन अवसर पर शुक्रवार को शहर से लेकर विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विधिपूर्वक विसर्जन किया गया। डोमचांच टैक्सी स्टैंड, कालीमंडा, मसनोडीह टांड़ सहित अन्य स्थानों से शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु, गाजे-बाजे और गरबा नृत्य के साथ शामिल हुए। विसर्जन से पूर्व सभी पूजा पंडालों में विदाई आरती का आयोजन किया गया। इसके बाद मां दुर्गा, माता लक्ष्मी, माता सरस्वती, भगवान गणेश व कार्तिकेय की मूर्तियों को वाहनों में लोड कर शोभायात्रा निकाली गई। टैक्सी स्टैंड से प्रतिमाओं को महेशपुर, कालीमंडा, शहीद चौक होते हुए शिवसागर तालाब में विसर्जित किया गया। कालीमंडा से निकली शोभायात्रा भी श्रीराम चौक, शहीद चौक, डोमचांच थाना व ब्लॉक रोड होते हुए ताला...