पूर्णिया, मई 27 -- रानीपतरा, संवाद सूत्र। पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रजीगंज पंचायत स्थित रजीगंज गांव में आगामी 28 मई से 7 जून तक आयोजित होने वाली मां दुर्गा देवी की पत्थर की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं राम कथा के आयोजन को लेकर तैयारी जोरों पर है। इस कार्यक्रम में अत्यधिक भीड़ जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसके लिए सभी विभागों से संबंधित अलग-अलग 11 सदस्यीय टीम भी बनाए जाएंगे। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राहुल कुमार मोनू ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 28 मई से 7 जून तक निर्धारित किया गया है। राम कथा का आयोजन 28 मई से 5 जून तक प्रतिदिन संध्या 5 बजे से होगी और रात्रि के 10 बजे तक चलेगी। नौ दिवसीय संगीतमय राम कथा के लिए वृंदावन धाम से रश्मि मिश्रा आएंगी। वहीं प्राण प्रतिष्ठा वाराणसी उत्तर प्रदेश के विद्वान आचार्य डॉ नरेंद्र त्रिपाठी व...