मिर्जापुर, अक्टूबर 9 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद । फेसबुक पर मां दुर्गा की फोटो की आपत्तिजनक स्थिति में वायरल करने वाले आरोपी को हलिया पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को सोशल मीडिया के साइट फेसबुक पर मां दुर्गा की एक आपत्तिजनक स्थिति में फोटो वायरल हुई। जिससे आस्थावानों में आक्रोश व्याप्त हो गया। क्षेत्र के भटवारी गांव निवासी अनूप सिंह ने मंगलवार को हलिया थाने में तहरीर देकर मां दुर्गा की आपत्तिजनक स्थिति में फोटो पर वायरल करने वाले आरोपी इमाम अली उर्फ बाबा खां के खिलाफ तहरीर दी। आरोपी ने फेसबुक पर मां दुर्गा की प्रतिमा पर उनके मुकुट के ऊपर कुत्ते को लघु शंका करते हुए फोटो वायरल किया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। हलिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी इमाम अली को अ...