मुंगेर, नवम्बर 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता। शुक्रवार को होने वाली मतगणना को सभी प्रत्याशियों में उत्सुकता देखी जा रही है। जीत की मंशा को लेकर सभी प्रत्याशी सुबह स्नान ध्यान व पूजा पाठ के बाद मां दुर्गा और चंडिका माता के दरबार में पहुंचेंगे। माता का आर्शीवाद लेकर ही सभी अभ्यर्थी मतगणना केन्द्र डीजे कॉलेज पहुंचेंगे। जीत सुनिश्चित होने के बाद भी कोई प्रत्याशी ना तो विजय जुलूस निकालेंगे ना ही आतिशबाजी करेंगे। सभी प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों से भी जीत के बाद आतिशबाजी नहीं करने का आग्रह किया है। - अपनी जीत के प्रति आश्वस्त मुंगेर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय ने बताया कि शांति पूर्वक मतगणना केन्द्र में जाएंगे। सुबह स्नान ध्यान के बाद सबसे पहले माता चंडिका मंदिर पहुंच कर माता का आर्शीवाद लेंगे तत्पश्चात शादीपुर स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर...