मैनपुरी, नवम्बर 28 -- कुसमरा। क्षेत्र के ग्राम भीखपुरा में कुबरेश्वर धाम पर मां दुर्गा और खाटू श्याम का भव्य मंदिर बनाने का शिलान्यास संपन्न हुआ। वृंदावन के दिगंबर अखाड़ा के संत आचार्य अजय भारद्वाज ने विधि-विधान के साथ मंत्रों का उच्चारण करते हुए शिलान्यास किया। कार्यक्रम में कथा वाचिका कृष्णा प्रिया, बालाजी मंदिर के अमित महाराज और अन्य संत महात्माओं ने पृथ्वी पूजन और भाव हवन का आयोजन किया। ग्रामीणों ने मंदिर निर्माण के लिए उत्साह और आस्था दिखाई तथा राजीव सिसोदिया को भव्य मंदिर निर्माण की पहल के लिए बधाइयां दीं। इस आयोजन से क्षेत्र में धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति ग्रामीणों की भागीदारी और उत्साह बढ़ा है। गांववासियों ने मंदिर निर्माण की खुशी में बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखाई। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख राहुल राठौर, शेखर चौहा...