मुंगेर, अक्टूबर 1 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। माता रानी का दरबार सज चुका है। शहर में हर तरफ उत्सवी माहौल है। महाष्टमी पर मंगलवार को मां दुर्गा की पूजा एवं डलिया चढ़ाने के लिए पूजा केन्द्रों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। शादीपुर स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर सहित अन्य पूजा केन्द्रों पर सुबह से लेकर दोपहर तक डलिया चढ़ाने के लिए भीड़ उमड़ती रही। बड़ी दुर्गा मंदिर सबसे अधिक भीड़ रही। मंदिर प्रांगण महिला-पुरूष भक्तों से खचाखच भरा रहा। माता रानी के जयकारे से मंदिर प्रागंण गुंजते रहे। महाष्टमी को लेकर शहर का चप्पा-चप्पा मां दुर्गा की भक्ति में तल्लीन नजर आया। शादीपुर स्थित बड़ी दुर्गा,छोटी दुर्गा, बड़ी काली, चौक बाजार, पूरबसराय, मंगल बाजार, वासुदेवपुर, लल्लू पोखर, दलहट्टा, दो नंबर गुमटी, बेलन बाजार, रामलीला मंदिर सहित अन्य केन्द्रों पर अहले सुबह से ही भक्त...