पिथौरागढ़, जुलाई 4 -- झूलाघाट नेपाल में मां त्रिपुरा सुंदरी मेले में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शुक्रवार को यहां नेपाल में निकली मुख्य जात में भारत से भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। देवी मां ने भी अपने श्रद्धालुओं को मायूस नहीं किया और अवतरित होकर अपना आशीर्वाद दिया। दिनभर मंदिर में पूजा-अर्चना कर सिलसिला चला। कमेटी के प्रमुख विचारार्थी प्रकाश थापा ने बताया की माता का डोला कापड़ी गांव से वापस आने के बाद माता का छत्र माच की सवारी कराई गई। पूजा पाठ आयोजित कर पुन मुख्य मंदिर मे लाने के बाद भण्डार गृह में भी पूजा-अर्चना हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...