नई दिल्ली, जनवरी 30 -- बीटिंग रिट्रीट समारोह गुरुवार को संपन्न हो गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कलाकारों की जमकर तारीफ भी की। खास बात है कि समारोह में विवादों में फंसे ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान के गाने भी सुनाई दिए। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उनके बयानों को लेकर जमकर विवाद खड़ा हो गया था, जिसपर मनोरंजन जगत से लेकर राजनीति तक कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी थी।क्या था विवाद ऑस्कर विजेता संगीतकार रहमान ने हाल ही में एक साक्षात्कार में दावा किया था कि पिछले आठ वर्षों में हिंदी फिल्म उद्योग में उन्हें काम के कम अवसर मिले हैं। उन्होंने इशारा किया था कि 'सांप्रदायिक' एक कारण हो सकती है। रहमान ने बाद में 18 जनवरी को सोशल मीडिया पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि उनकी टिप्पणियों को गलत समझा गया और उनका इरादा कभी भी किसी को ठेस ...