आरा, नवम्बर 23 -- -आरती में सैकड़ों महिलाओं ने पहुंचकर मंगल स्वास्थ्य की कामना की -नशा और मांसाहार खत्म करने के लिये योग भारती की ओर से अभियान पीरो, संवाद सूत्र योग भारती के तत्वावधान में स्थानीय पुराना स्टेशन रोड में महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। आरती में सैकड़ों महिलाओं ने पहुंचकर मंगल स्वास्थ्य की कामना की। योग भारती के अनुसार ध्यान और पूजन के सस्वर पाठ से मां दुर्गा का आवाह्न किया जाता है। कार्यक्रम का आयोजन चंदेश्वर भारती की ओर से किया गया। नशा और मांसाहार को समाज से खत्म करने के लिये योग भारती की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में शामिल सदस्यों के बीच सामाजिक सदभाव, आत्म उत्थान और जन कल्याण के लिए दुर्गा चालीसा का पाठ भी समय - समय पर किया जाता है। महाआरती के अवसर पर अनिल सिंह, सुरेन्द्र चौधरी, संत यादव, अजय कुमार, राकेश कुमार ...