रांची, सितम्बर 12 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। मां तारा सेवा आश्रम और साधना केंद्र स्वर्णरेखा पुल टाटीसिलवे में शुक्रवार को मंदिर निर्माण समिति की बैठक गौतम ओझा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मां तारा मंदिर निर्माण की प्रगति, आगामी नवरात्र पूजन आदि मामलों पर चर्चा की गई। अध्यक्ष ने बताया कि आश्रम में मंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। वहीं समाज का भरपूर सहयोग मिल रहा है, जल्द ही पावन श्मशान भूमि में माता के मंदिर का निर्माण पूर्ण होगा। मठाधीश भीष्म नारायण तपस्वी ने शारदीय नवरात्र के पूजन से संबंधित चर्चा की। बैठक में उपाध्यक्ष गजाधर शर्मा, सचिव विनोद शर्मा, कामदेव तिवारी, हरि सिंह, युधिष्ठिर पांडेय, सुमन सिंह, कृष्णा गिरि आदि सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...