बोकारो, दिसम्बर 23 -- चंदनकियारी। चंदनकियारी पुरूलिया रोड स्थित मां तारा ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों ने ताला खोलकर लगभग डेढ़ किलो ग्राम चांदी चुरा लिया। दुकान संचालक गोपीनाथ दे ने बताया कि वे रविवार की शाम को अपना ज्वैलरी दुकान का शटर बंद कर नीचे बाजार स्थित आवास चले गए थे। सोमवार की सुबह दुकान का शटर खुला देख पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना दी। जिसकी बाद दुकान पहुंचा तो दुकान का शटर खुला पाया। इसके साथ ही शो केस में रखे चांदी के सभी आभूषण गायब थे। ताला और लॉक की स्थिति से पता चला कि चोर ताला खोलकर देर रात चोरी की होगी। हालांकि आयरन चेस्ट का ताला यथावत था। थाना से महज कुछ ही दुरी पर ताला खोलकर चोरी से एक ओर जहां पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है वहीं ताला खोलने के लिए चाबी का मिलना, उस चाबी से ताला खोलना और चोरी होने पर एक अलग प्रकार पर प...