नई दिल्ली, अगस्त 25 -- लखनऊ में इंदिरानगर रवींद्रपल्ली में शनिवार देर शाम डॉग ट्रेनर असीम चक्रवर्ती (65) और उनकी 90 वर्षीय मां बेला चक्रवर्ती का शव घर के अंदर पड़ा मिला। असीम घर के गेट के पास और मां ड्राइंगरूम में सोफे पर मिली। दोनों शव करीब दो दिन पुराने हैं। संदिग्ध हालात में बेला और उनके बेटे असीम की सांसे थमने के बाद रिश्तेदारों ने भी परिवार से नाता तोड़ दिया। इसके पूर्व लोग उनके घर आते जाते थे। पुलिस ने दो रिश्तेदारों से संपर्क किया तो उन्होंने शव लेने और अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। एडीसीपी ने बताया कि अगर 72 घंटे तक किसी रिश्तेदार अथवा परिवारीजन ने शव नहीं लिया तो पुलिस अंतिम संस्कार करेगी।बड़े बेटे के ससुरालीजनों ने कहा दो साल से हमारा संपर्क नहीं बेला का बड़ा बेटा अमित ब्रिज कार्पोरेशन में जेई था। उनकी पत्नी चंद्ररानी सैन...