चम्पावत, अगस्त 10 -- लोहाघाट। नगर में 28 अगस्त से शुरू होने वाले मां झुमाधूरी नंदाष्टमी महोत्सव को लेकर शिष्टमंडल डीएम से मिला। जिसमें उन्होंने महोत्सव में सांस्कृतिक दल और अन्य व्यवस्थाओं के लिए ज्ञापन दिया। महोत्सव समिति के अध्यक्ष मोहन पाटनी के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने डीएम मनीष कुमार को दिए ज्ञापन में बताया कि 28 अगस्त से ग्राम सभा पाटन-पाटनी के मेला खाल में चार दिवसीय मां झुमाझूरी नंदाष्टमी महोत्सव होगा। इसमें समिति ने जिला सूचना विभाग से सांस्कृतिक दलों और छलिया नृतकों की टीम भेजने, मेले की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनाती और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए सहायता का अनुरोध किया। ज्ञापन में महोत्सव समिति ने मेले को भव्य और व्यवस्थित बनाने के लिए जिला प्रशासन से सहयोग की अपील की। इसके बाद समिति ने एसपी, जिला पर्यटन अधिकारी, जिला सूचना अधिका...