कौशाम्बी, सितम्बर 20 -- पश्चिम शरीरा, संवाददाता। नगर पंचायत पूरब पश्चिमशरीरा स्थित मां झारखंडी मंदिर में शनिवार को नवरात्र की तैयारियों और मंदिर निर्माण को लेकर सेवा समिति के पदाधिकारियों ने मंदिर परिसर में बैठक की। समिति के अध्यक्ष अवनीश द्विवेदी ने बताया कि नवरात्र 22 सितंबर से शुरू होकर एक अक्टूबर तक है। नवरात्र के पूरे सप्ताह रामकथा का आयोजन और अंतिम दिन करीब 1001 कन्याओं के भोज का आयोजन किया जाएगा। बैठक में राम प्रसाद मिश्र, श्रीधर पांडेय, शिवशंकर मिश्र, छोटेलाल, विनय पांडेय, राघव आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...