कौशाम्बी, नवम्बर 14 -- नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के प्राचीन मां ज्वाला देवी मंदिर में सैकड़ों वर्षों से चली आ रही रोशनी पूजा परंपरागत तरीके से मनाई्र गई। ज्वालन पर स्थित मां के मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था। गुरुवार देर शाम पूरी श्रद्धा व भक्ति के साथ लोगों ने पूजा-पाठ की और रोशनी पूजा धूमधाम से की। मंदिर के प्रबंधक लक्ष्मी नारायण मोदनवाल के परिवारजनों व सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गुरुवार देर शाम मंदिर परिसर की पवित्र जल से धुलाई एवं साफ-सफाई के बाद मंदिर को गुब्बारों और फूलों से सजाया तथा पूरे मंदिर परिसर को दीपों एवं मोम बत्तियों से रोशन किया। मंदिर में जले दीपों की चमक से पूरा क्षेत्र जगमगा उठा। दारानगर के पंडित निखिल महाराज ने विधि-विधान से मां ज्वाला को समर्पित हवन एवं पूजन संपन्न कराया। इसके बाद भक्तों ने मां ज्वाला देवी की मूर्ति ...