कौशाम्बी, सितम्बर 3 -- नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के वार्ड 14 ज्वालन पर स्थित प्राचीन मां ज्वाला देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण जल्द कराया जाएगा। इसे लेकर मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष रागिनी अरुण केसरवानी एवं अधिशासी अधिकारी दिनेश सिंह ने टीम के साथ मंदिर प्रांगण का निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान अध्यक्ष रागिनी अरुण केसरवानी ने बताया कि मंदिर प्रांगण का आकर्षक सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। यहां आने वाले स्थानीय लोग और शक्तिपीठ कड़ा धाम मां शीतला का दर्शन करने आने वाले भक्तों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में ओपन जिम पार्क, शुद्ध पेयजल हेतु वाटर गीज़र, शौचालय, यूरिनल, हाईमास्ट लाइट कुर्सी आदि की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही प्रांगण को स्वच्छ एवं व्यवस्थित रूप देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान हल्का लेखपाल एवं कानूनगो की...