सीतापुर, सितम्बर 23 -- महमूदाबाद, संवाददाता। आदर्श नगर पालिका के वार्ड बेहटी के धर्मेंद्र वर्मा, गुड्डू, ओम प्रकाश, रामदीन, अरूण, यशवंत, सुदारा व नन्हा आदि भक्त हिमाचल प्रदेश के कागड़ा जनपद स्थित मां ज्वाला देवी शक्तिपीठ से ज्योति लेकर रविवार की रात महमूदाबाद पहुंचे तो देवी भक्तों ने ज्योति की आरती उतारने के साथ जय माता दी के गगन भेदी नारे लगाए। संकटा देवी धाम पहुंची ज्योति का सैकड़ों भक्तों ने ज्योति का दर्शन व पूजन-अर्चन किया। सोमवार की सुबह संकटा देवी धाम से पूजन-अर्चन के बाद सैकड़ों भक्तों द्वारा ज्वाला जी की ज्योति के साथ शोभायात्रा निकाली गई। सैकड़ों सुहागिन महिलाओं के द्वारा निकाली गयी कलश यात्रा का शुभारम्भ बन्नी वार्ड स्थित श्री श्री 1008 बाबा परमहंस मंदिर से हुआ। इस मौके पर जितेंद्र वर्मा, सुरेश चंद्र, महेश प्रसाद और दिनेश तिवारी आद...