मधुबनी, अगस्त 5 -- मधुबनी, निज संवाददाता। पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी ने कहा कि आठ अगस्त को सीतामढ़ी के पुनौरा धाम स्थित मां जानकी मंदिर में आयोजित महा उत्सव ऐतिहासिक होगा। सोमवार को शिवालय में जलाभिषेक के बाद परिसदन में कार्यकर्ताओं से मिलने के दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने मिथिला क्षेत्र के सभी लोगों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने घरों में मां जानकी और भगवान श्रीराम की पूजा करें और शाम को दीप जलाकर दीपोत्सव मनाएं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव-गांव में संपर्क अभियान चलाया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। इसदौरान वे राष्ट्रीयता और राष्ट्रभक्ति से जुड़े कई महत्वपूर्ण संदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि देश के सच्चे सपूतों को ही मतदान का अधिकार मिलना चा...