मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। सीतामढ़ी के पुनौराधाम में मां जानकी के मंदिर का शिलान्यास आठ अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। समारोह में भाग लेने के लिए भाजपा पूर्वी जिला की ओर से लोगों को आमंत्रण दिया जा रहा है। सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्वी विवेक कुमार के नेतृत्व में मिथिलावासियों के लिए आमंत्रण रथ को रवाना किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह बिहारवासियों के लिए गौरवमयी पल होगा। इसमें मिथिला क्षेत्र के सभी लोगों को आमंत्रण देने के लिए इस रथ को रवाना किया गया है। आमंत्रण रथ को रवाना करने वालों में भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेश कुमार वर्मा, पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, जिला प्रभारी रमेश श्रीवास्तव, जिला महामंत्री मुकेश कुमार शर्मा व मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह शामिल रहे। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक अमिताभ कुमा...