सीतामढ़ी, अगस्त 10 -- सीतामढ़ी। सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि बीते शुक्रवार को पुनौरा धाम में वह ऐतिहासिक क्षण आया जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मां जानकी के भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री, मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा,पर्यटन मंत्री राजू सिंह समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। सांसद ने इस ऐतिहासिक पल पर खुशी व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान किए गए वादे पूरे हो रहे हैं। रीगा चीनी मिल का पुनः संचालन शुरू हो चुका है और अब मां जानकी मंदिर का भूमि पूजन भी संपन्न हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि सीताम...