समस्तीपुर, नवम्बर 26 -- चकमेहसी। चकमेहसी थानांतर्गत विदेह नगर डरोरी गांव में लोक कला संस्कृति संस्थान द्वारा आयोजित 5 दिवसीय वैदेही विवाहोत्सव के 89वां महासम्मेलन में सोमवार की रात मां जानकी का कुमरन का आयोजन वैदिक रीति रिवाज और मैथिल परंपरा के साथ किया गया। मां जानकी को डोली में बैठाकर मंदिर परिसर से मटकोर स्थल पर गाजे बाजे के साथ ले जाया गया जहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं कलाकार राकेश झा, कृष्ण कुमार कन्हैया, राम भरोस ठाकुर, सतीश ठाकुर आदि के मंगल गीतों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। कलाकारों की भावपूर्ण प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। मंगलवार को दूसरे दिन सुबह 24 घंटे का अष्टयाम महायज्ञ का समापन हुआ। इसके बाद मंगलवार को दिन भर राम जानकी विवाह मंडप पर लोग बच्चों का मुंडन कराने के लिए पहुंचे। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम ...