नवादा, दिसम्बर 5 -- नवादा/मेसकौर, हिसं/निप्र। नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड में बहुप्रतिष्ठित सीतामढ़ी मेले का गुरुवार को भव्य शुभारंभ हो गया। जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी द्वारा पारम्परिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर सीतामढ़ी मेला सह महोत्सव का उद्घाटन किया गया। इस क्रम में जिला पदाधिकारी ने कहा कि सीतामढ़ी का यह मेला मात्र उत्सव नहीं, बल्कि मां जानकी की स्मृति और लोकआस्था से गहराई से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी का संबंध महर्षि वाल्मीकि के प्रसंगों से जुड़ा हुआ माना जाता है। स्थानीय इतिहास और परंपराओं में इसे लव-कुश के जन्मस्थान से सम्बद्ध माना जाता है। यह स्थल वर्षों से मौर्य कालीन सांस्कृतिक विरासत और पुरातत्वीय परंपराओं से जुड़ा रहा है। यह क्षेत्र कृषकों की सांस्कृतिक जीवनशैली से भी गहराई से जुड़ा हुआ है। उन...