सीतामढ़ी, दिसम्बर 12 -- सीतामढ़ी, । सीतामढ़ी जिला मां जानकी की प्राकट्य स्थली है। यह पवित्र भूमि गौरवशाली इतिहास धरोहर और संस्कृति से परिपूर्ण है। ये बातें गुरुवार को डुमरा हवाई अड्डा मैदान में जिले के 54वें स्थापना दिवस समारोह में कला, संस्कृति व युवा विभाग के मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने कहीं। उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी जिला ऐतिहासिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत से परिपूर्ण एक महत्वपूर्ण जिला है। यह आदर्श नारी की प्रेरणा स्रोत मां जानकी की जन्मस्थली भी है। 8 अगस्त 2025 को सीतामढ़ी जिले में मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम मंदिर एवं परिसर के समग्र विकास की वृहत योजना का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया। उन्होंने बताया कि 67 एकड़ भूमि में 883 करोड़ रुपए की राशि की योजना से पुनौरा धाम मंदिर एवं परिसर का समग्र विकास किया जाएगा। जल्द ही मंदिर...