मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रावणी मेले में सेवा को लेकर शनिवार को मां जगदंबा पुत्र सेवा दल के पदाधिकारियों की बैठक बीबीगंज में हुई। अध्यक्ष दीप आदित्य ने सदस्यों को कई जरूरी सुझाव दिये। सभी सदस्य दल की आईकार्ड और टी शर्ट में रहेंगे और पदाधिकारियों के निर्देशों का पालन करेंगे। सेवा में किसी प्रकार की कोताही नहीं हो इसका अनुपालन होना चाहिए। सभी महिला सदस्य अपने महिला पदाधिकारी के संपर्क में बनी रहेगी। बैठक में उपाध्यक्ष आदित्य, रितिक, मृणाल, गौरव, सौरभ, महासचिव रोहित कौशिक, सचिव रंजन, अनुराग व विवेक शर्मा समेत अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...