बेगुसराय, अप्रैल 9 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। थर्मल बस स्टैंड स्थित शक्र घाट में मां चैती दुर्गा पूजा समिति के द्वारा आयोजित चैती दुर्गा मेला बुधवार को माता दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान जय मां चैती दुर्गा पूजनोत्सव समिति के अध्यक्ष नवीन यादव, सचिव सुनील कुमार समिति के उपाध्यक्ष पूर्व पंसस भिखारी यादव, कोषाध्यक्ष पूर्व मुखिया रामानुज राय सदस्य महादेव, हरेराम, टुनटुन समेत कसहा, बरियाही, चानन, बिंदटोली, चकिया व मल्हीपुर गांव के कई श्रद्धालुओं थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...