रांची, अप्रैल 6 -- रांची, वरीय संवाददाता। वासंतिक नवरात्र पर शहर के विभिन्न पूजा पंडाल और मंदिरों में स्थापित मां चैती दुर्गा की प्रतिमाओं का सोमवार को विसर्जन होगा। इस मौके पर आयोजन समिति की ओर से बैंड-बाजा के साथ विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति, भुतहा तालाब की ओर से दिन के एक बजे से विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं, डोरंडा में भी विसर्जन शोभायात्रा निकलेगी। शोभायात्रा में श्री महावीर मंडल समेत विभिन्न अखाड़ा के पदधारी और सदस्य शामिल होंगे। इससे पूर्व महादशमी पर नित्य पूजन, आरती होगी फिर भंडारा होगा। प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा भुतहा तालाब मंदिर परिसर से आरंभ होकर महावीर चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, थड़पखना, लालपुर, डंगराटोली चौक, पुरुलिया रोड, मेन रोड, चर्च रोड से होकर बड़ा तालाब पहुंचेगी। रास्ते मे...