पूर्णिया, सितम्बर 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में मां दुर्गा पूजा को लेकर जहां मंदिरों में सुबह पूजा अर्चना और शाम में भव्य आरती का आयोजन हो रहा है। बुधवार की सुबह तृतीय देवी मां चन्द्रघंटा की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान शहर के मंदिरों में अहले सुबह से घड़ी घंट और शंख की गूंज से शहर गुंजायमान रहा। शाम ढलने के साथ मंदिर में मां की आरती की गई। शहर के डीएसए मैदान स्थित नवरतन दुर्गा मंदिर, बाड़ीहाट दुर्गा मंदिर, खजांचीहाट दुर्गा मंदिर, मधुबनी दुर्गा मंदिर, सिपाही टोला, माता चौक स्थित दुर्गा मंदिर, पुलिस ठाकुरबाड़ी दुर्गा मंदिर समेत कई स्थानों पर मां की पूजा और आरती की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...