गढ़वा, मार्च 2 -- केतार, प्रतिनिधि। लोहिया समता उच्च विद्यालय के प्रांगण में शनिवार की शाम मां चतुर्भुजी नाइट कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी और पंकज सिंह सहित अन्य लोगों ने फीता काट कर संयुक्त रूप से किया। मैच में झारखंड सहित अन्य प्रदेशों की कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं। मौके पर पंकज ने कहा कि इस तरह का खेल का आयोजन होने से यहां के युवाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। थाना प्रभारी ने खेल में भाग ले रही टीमों और दर्शकों से अनुशासित रहकर खेल को खेल की भावना से खेलने व शांति बनाए रखने की अपील की। उद्घाटन मैच पत्रकार एकादश और प्रशासन एकादश की टीम के बीच खेला गया। प्रशासन की टीम विजयी रही। बाद में बिहार के नावाडीह और वंशीधर नगर की टीम के बीच मैच खेला गया। उसमें नावाडीह की टीम ने वंशीधर नगर की टीम को परा...