गढ़वा, फरवरी 28 -- केतार, प्रतिनिधि। लोहिया समता उच्च विद्यालय के मैदान में शनिवार से मां चतुर्भुजी नाइट कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-एक का आयोजन किया जाएगा। समाजसेवी पंकज सिंह ने शुक्रवार को बताया कि टूर्नामेंट में झारखंड के अलावा बिहार, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ कि कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के विजेता टीम को 51 हजार रुपए नकद और ट्रॉफी के अलावा उपविजेता टीम को Rs.31 हजार और ट्रॉफी दिया जाएगा। सभी टीमों के खिलाड़ियों के रहने और खाने की व्यवस्था कि गयी है। क्षेत्र के खिलाड़ियों में छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, ताकि स्थानीय खिलाड़ी भी जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकें। मौके पर आयोजन समिति अध्यक्ष विभूति नारायण सिंह, उपाध्यक्ष श्याम बिहारी, सचिव रामाश्रय मेहता, उ...