नोएडा, सितम्बर 24 -- नोएडा। नवरात्र के तीसरे दिन लोगों ने जगदंबा के तीसरे स्वरूप बुधवार को मां चंद्रघटा की पूजा की। इस दौरान मां से भय से मुक्त करने की प्रार्थना की। गुरुवार को चौथे स्वरूप मां कुष्मांडा देवी की पूजा होगी। सेक्टर-40 शक्ति धाम मंदिर के आचार्य ज्ञान प्रकाश ने बताया कि मां चंद्रघटा की पूजा करने से भक्त के भीतर का भय समाप्त होता है। साथ ही, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है। कुंडली में शुक्र की स्थिति भी मजबूत होती है। जिले के मंदिरों में सुबह से शाम तक माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ रही। वहीं, सेक्टर-100 वोडा महादेव मंदिर के महंत जयराम भारती ने बताया कि मंदिरों में भक्तों का सुबह से आना शुरू हो गया था। मंदिर में अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित हो रही है। साथ ही, रोजाना दुर्गा सप्तशती पाठ का किया जा रहा। लोगों ने घरों में माता चौकी...