बलरामपुर, सितम्बर 24 -- बलरामपुर, संवाददाता। शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन जिले भर के देवी मंदिरों में आदिशक्ति मां भगवती के तृतीय स्वरूप देवी चंद्रघंटा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। पूरे दिन मां के दर्शन-पूजन का क्रम जारी रहा। समूचा मंदिर परिसर देवी मां के जयकारों से गूंजता रहा। नर्तक देवी मां का भजन गाकर श्रद्धालुओं से दक्षिणा प्राप्त करते दिखे। मंदिर में बड़ी संख्या में लोगों ने बच्चों का अन्नप्राशन, मुंडन व अक्षरारंभ संस्कार भी कराया।सुरक्षा के मद्देनजर देवी मंदिर व पूजा पंडालों में पुलिस की सतर्क नजर रही। जिला मुख्यालय से सटे बिजलीपुर स्थित मां बिजलेश्वरी देवी के मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। झारखंडी स्थित मां दुर्गा मंदिर व धुसाह स्थित समय माता मंदिर में भी भक्तों...